श्रीगुरुवेनमः ।
अज्ञान हमारे अन्दर तबतक बना रहता है जबतक हम अपने अंदरकी सचाई को दबाकर केवल झूठ को ही बाहरप्रकाशित करते रहते हैं जबतक हम ऐसा करते रहतेहैं तबतक हम सचे सुख से हमेशा दूर होते जाते हैं.अपनी इसझूठी मान्यता में इस कदर रम जाते हैं की फ़िर सच्चाई हमको झूठी और बकवास लगने लगती है.फ़िर उस झूठ को सच प्रमाणित करने में अपनी शक्ति नष्ट करते रहतें हैं , हमारा जीवन एक आडम्बर का पुलिंदा बन कर रह जाताहै.हर समय हम हमेशा अपने को वो दिखाते रहतें जो हम नहीं होते .अपने मन में यह झूठा भ्रम पलते रहते हैं कीलोग हमारी झूठ को हमारी तरह ही सच मान रहें हैं, यह हमारी दूसरी सबसे बड़ी भूल होती है ,सही में हम जो होतें हैंवही लोग हम को समझते हैं। कभी कोई जब हमरी गलती का हमें अहसास करता है तब हमारे झूठे अंहकार परचोट लगाती है और हम तिलमिला जाते हैं और परेशान हो जाते हैं ;उस को हमेशा के लिए अपना शत्रु बना लेतें हैंयह हमारी सबसे बड़ी भूल होत्ती है.जब हम धीरे धीरे कभी दुखी होतें हैं;जो होना ही था ,तब उस आदमी के प्रति एकगुप्त आदर हमारे मन में उत्पन होता है,पर हम झुकना नही चाहते,इस समय हम ज्ञान के प्रकाश का दर्शन मात्र कररहें होते हैं यहीं से हम अज्ञान से ज्ञान की और पहला कदम बढाते हैं ,अब और कितना आगे बढना है यह सब केवलहम पर सिर्फ़ हम पर निर्भर करता है,यहाँ हम ही हमारी सबसे अधिक मदद कर सकते हैं ।
Saturday, April 11, 2009
Subscribe to:
Posts (Atom)